उत्तराखंड के आठ जिलों में मिले डेंगू के 97 नए मरीज। 1544 पहुंची संख्या, 14 लोगों की मौत

Dengue havoc in Uttarakhand. Hillvani News
प्रदेश में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। शुक्रवार को सात जिलों में 97 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 1544 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जिले में 15, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 19, पौड़ी में 19, ऊधमसिंह नगर में पांच, चमोली में तीन, चंपावत में छः और अल्मोड़ा जिले में एक मरीज डेंगू ग्रसित मिला है। प्रदेश में अभी तक 11 जिलों में डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पर्यटकों की कार और मैक्स की भिड़ंत, कार 200 मीटर खाई में गिरी। एक की मौत, 3 गंभीर घायल..

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान भवः की सफलता के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कसी कमर..