अपडेटः गंगोत्री हाईवे हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार, दो घायलों का चल रहा उपचार..

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News
शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास बीदे शाम एक वाहन नदी में गिर गया था। वाहन में छह लोग सवार थे। जिनमें से चार की मौत हो गई। दो घायलों अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अनुपूरक बजट को राजभवन से मिली हरी झंडी, जानिए पूरा हिसाब..
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के पहुंची थी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़ेंः IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई। पढ़ें…