देहरादून के एक निजी अस्पताल में मिला कोरोना का मरीज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप..

0
Corona patient found in Dehradun

Corona patient found in Dehradun : देश और दुनिया में इस बार कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 सामने आया है। जो खतरनाक माना जा रहा है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया। वहीं लंबे समय के बाद देहरादून में कोरोना का एक मरीज मिला है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढिए : एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत, संक्रमित मरीजों के लिए 6 बेड रिजर्व..

मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं | Corona patient found in Dehradun

बताया जा रहा है कि देहरादून के एक निजी अस्पताल में कोरोना का मरीज मिला है। फिलहाल, मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम की वजह से उसका घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन कल बुजुर्ग मरीज की निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई, जिसमें मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। देहरादून जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत के मुताबिक, कोरोना से पीड़ित मरीज चकराता रोड पर रहते हैं।जो शुगर और हृदय रोग से पीड़ित हैं।
उनका न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम के चलते घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन कल जब उनकी निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

मरीज का जीनोम सीक्वेंसिंग करवाया जाएगा | Corona patient found in Dehradun

डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कि 1 जनवरी को मरीज का जीनोम सीक्वेंसिंग करवाया जाएगा। फिलहाल, कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ है और उनके परिजन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर ले गए हैं। डॉक्टर सीएस रावत की मानें तो जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद कोविड के वेरिएंट का पता लग पाएगा। बता दें कि इस वक्त कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 तेजी से फैल रहा है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड की इन 10 घटनाओं ने देश-दुनिया में बटोरी सुर्खियां, इन फैसलों और घटनाओं के लिए भी याद रहेगा 2023..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X