उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 8 लोगों की मौत। जानें जिलों का हाल..
उत्तराखंड: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से आज प्रदेश में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि आज पूरे राज्य में 4964 लोगों को करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 2189 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़कर के 26950 हो गया है। अभी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 21.60 प्रतिशत है जबकि उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 89.14 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार कांग्रेस के हुए हरक सिंह रावत, अनुकृति भी हुई शामिल..
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड -19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी गढ़वाल में 375, उधम सिंह नगर में 485, चंपावत में 279, अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी गढ़वाल में 120 तथा उत्तरकाशी में 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: गंगोत्री सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं जगमोहन रावत-सूत्र
प्रदेश में आज 4964 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए आज 8 मौतों से राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7468 हो गया है। आज सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक, एम्स ऋषिकेश में दो, श्री महेश इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में एक, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हरिद्वार में एक तथा पिथौरागढ़ में एक, खटीमा उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति की मौत इस करोना संक्रमण के चलते हुई है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश की 11 सीटों पर फंसी भाजपा, जानिए कहां फंसा है पेंच..