प्रदेश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज मिले इतने संक्रमित..
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं राज्य के 8 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 59 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344940 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 59 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें: विजयपाल सजवाण का दो दिवसीय बाड़ागड्डी क्षेत्र भ्रमण, जनसमस्याओं से हुए रूबरू..
जिनमें देहरादून जिले से 25, हरिद्वार से 07, नैनीताल जिले से 12, उधमसिंह नगर से 09, पिथौरागढ़ से 02, बागेश्वर से 02, चमोली से 01, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पौडी, टिहरी, चंपावत,अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग से कोई भी मामला नहीं आया है।जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344940 मरीजों में से 331059 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6199 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अभी तक 7417 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 255 है। इधर रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक प्लान जारी..
आईआईएम काशीपुर के भी 2 छात्र हुए संक्रमित
वहीं आज आईआईएम काशीपुर की दो छात्राओं और एक छात्र समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईआईएम के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ की सैंपलिंग शुरू कर दी है। लंबे समय से काशीपुर में शांत पड़े कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। 29 दिसंबर को मोहल्ला कटोराताल क्षेत्र निवासी और आईआईएम का एक 21 वर्षीय छात्र संक्रमित पाया गया था। जबकि 30 दिसंबर को आईआईएम की एक जमशेदपुर और दूसरी गाजियाबाद निवासी दो छात्राएं भी संक्रमित मिली हैं। इधर, सैनिक कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय एक महिला और माता मंदिर रोड निवासी 55 वर्षीय एक पुरुष में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। ट्रैवल हिस्ट्री जांच में पता चला है 55 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आये थे। सैनिक कॉलोनी निवासी महिला और माता मंदिर रोड निवासी एक व्यक्ति के परिजनों और आसपास रहने वालों की भी सैंपलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, भारत-नेपाल सीमा था केंद्र..