Corona Case: FRI में फटा कोरोना बम, 12 प्रशिक्षु IFS अफसर मिले पॉजिटिव। मचा हड़कंप..
देहरादून: उत्तराखंड में फिर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विगत बुधवार को ही कोरोना के 25 नए मामले उत्तराखंड में सामने आए थे। वहीं अब एफआरआई में 12 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित एफआरआई के 12 ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड राज्य में पिछले साल भी कोरोना संक्रमण की शुरुआत एफआरआई से ही हुई थी। एक साथ 12 आईएफएस अधिकारी पॉजिटिव आने के बाद एफआरआई को पर्यटकों के लिए बंद कर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान। इन्हें फिर मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा, प्रधानों को भी दिया तोहफा..
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये सभी आईएफएस अधिकारी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं। सभी संक्रमित आईएफएस अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। उत्तराखंड में पिछले साल भी कोरोना का सबसे पहले मामला भी एफआरआई से ही सामने आया था। तब भी यहां ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से एफआरआई में कोरोना के मामले सामने आये हैं। हालांकि देश सहित सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ दिनों से काफी कम हुए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से तीसरी लहर आने की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच तो कर रहा है लेकिन लोगों की बेफिक्री के कारण कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यहां पूर्व फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, फैली सनसनी..
आज उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े
कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि अब एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 157 हो गई है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे की स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में एक, उधम सिंह नगर में एक,कोरोना से पीड़ित मरीज पाया गया जबकि आज बागेश्वर,चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, में आज एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज नहीं मिला। इस तरह आज 8 लोगों में कोरोना संक्रमण के मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का अब आंकड़ा बढ़कर के 344156 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से कुल 7407 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं बड़ा ऐलान, जल्द यह बोर्ड हो सकता है रद्द..