हादसा: बस की चपेट में आया कॉलेज छात्र, दर्दनाक मौत। चालक फरार..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक दर्दनाक हादसे में एक छात्र की बस के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मृतक छात्र देहरादून के एक निजी इंस्टिट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। यह घटना प्रेमनगर क्षेत्र के मांडू वाला में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र स्कूटी संख्या UK07 BH/8724 में सवार था। छात्र डॉल्फिन इंस्टीट्यूट की बस संख्या UK07PA/3674 की चपेट में आने से मौत हुई है। छात्र भी डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में ही बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। मृतक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। जहां पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम मोर्चरी भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें: FRI प्रशासन पर सख्त हुए जिलाधिकारी। दून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, ये रहेंगी पाबंदियां..

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं मृतक की पहचान ब्रावो नोरबू उम्र 25 वर्ष पुत्र केसंग नोरबू निवासी तवांग अरुणाचल प्रदेश का रहना वाला था। घटना के संबंध में मृतक के भाई फूरपा नोरबू पुत्र फुंसो रिंचन निवासी नियर नेस्ट हॉस्टल सुद्दोवाला भाऊ वाला रोड देहरादून में पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 274 2021 धारा 279, 304 ए भादवी बनाम वाहन संख्या UK 07 PA 3674  वाहन चालक पर पंजीकृत किया गया। वहीं पुलिस अभियुक्त चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Corona Case: FRI में फटा कोरोना बम, 12 प्रशिक्षु IFS अफसर मिले पॉजिटिव। मचा हड़कंप..

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गत दिवस थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत मांडुवाला में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के तवांग का रहने वाला 25 साल का ब्रावो नोरबू डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर का तीसरे वर्ष का छात्र था। छात्र अपनी स्कूटी से प्रेमनगर क्षेत्र के मांडुवाला की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित हुई और वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। इस बीच पीछे से आई अपने ही कॉलेज की बस की चपेट में आ गया और कुचले जाने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यहां पूर्व फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, फैली सनसनी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *