सीएम धामी ने सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण..
CM Dhami listened108th edition of ‘Mann Ki Baat’ program : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रेमनगर के सुद्धोवाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने लेखक हरि सिंह बिष्ट द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मन की बात-सकारात्मक संवाद से सशक्त भारत’ का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 75वें संस्करण से 99वें संस्करण तक विस्तार से वर्णन किया गया है।
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें नए साल में यूसीसी का ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद हम इसे लागू करने के लिए रणनीति बनाएंगे।
ये भी पढिए : नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थल तैयार, अब बर्फबारी का भी इंतजार..
पीएम मोदी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे – सीएम धामी | CM Dhami listened108th edition of ‘Mann Ki Baat’ program
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, वहां एक हवाई अड्डा बनाया गया है। विपक्ष का काम जनता की भावनाओं का मजाक उड़ाना है। वे नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने और इसीलिए वे अब इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढिए : नैनाताल : नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार, पारंपरिक वेशभूषा के साथ होगा पर्यटकों का स्वागत..