अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा। 10 लोगों की मौत कई लापता, घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट…

0
Cloud burst near Amarnath cave. Hillvani News

Cloud burst near Amarnath cave. Hillvani News

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः स्वास्थ्य मंत्री ने ली विभाग की समीक्षा बैठक। डॉ. धन सिंह रावत ने कई घोषणा करते हुए कहा…

घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी। जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं है। आईटीबीपी का कहना है कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है, अभी कोई स्पष्टता नहीं है। बचाव दल काम पर हैं। आईटीबीपी की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं।

यह भी पढ़ेंः उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन-रेखा आर्या

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भूकंप के झटकों ने लोगों को सुबह सुबह फिर डराया। फिसडी साबित हुआ भूकंप अलर्ट ऐप..

सेना समेत कई एजेंसियां रेस्क्यू में जुटीं
घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेटः बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी ली
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में स्वाइन फीवर को लेकर अलर्ट जारी, ये सावधानियां बरतें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X