राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ..
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 15 सितम्बर 2023 को अपराह्न 2.00 से 3.30 बजे जल शक्ति मंत्रालय तथा शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। “स्वच्छता ही सेवा” का मुख्य विषय “कूडा मुक्त भारत है। उक्त कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री, गिरीराज सिंह, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज मंत्री, हरदीप सिंह पुरी, मंत्री शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यकम में वर्चुअल उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया।
यह भी पढ़ेंः पांचवें दिन भी नहीं खुला रूद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग, कई गांव के ग्रामीण परेशान..
इस अवसर पर देश के समस्त राज्यों से शहरी तथा ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधि, सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव / सचिव, जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपदों के जिलाधिकारियों तथा नगर आयुक्तों के साथ मा. केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा स्वच्छता संवाद भी किया गया। उक्त अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा का लोगो, वेबसाईट, पोर्टल तथा स्वच्छता गीत का भी विमोचन माननीय केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जागड़ा पर्व पर चार विकासखंडों के स्कूलों में 18 सितंबर को रहेगा अवकाश..
उक्त अवसर पर उत्तराखण्ड से आर.के. सुधांशु प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग, अरविन्द सिंह हह्यांकी, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कर्मेन्द्र सिंह, अपर सचिव पेयजल / निदेशक स्वजल, नितिन भदौरिया, निदेशक शहरी विकास विभाग सहित शहरी विकास, स्वजल, पंचायती राज विभाग तथा समस्त जनपदों के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. नदी में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल..
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) के अन्तर्गत दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 के मध्य आयोजित होने वाला “स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में दिनांक 17 सितम्बर 2023 को सम्पूर्ण राज्य में वृहद स्वच्छता श्रमदान, 24 सितम्बर को सुजित स्वच्छता संरचनाओं की मरम्मत, रंग-रोगन, नवीनीकरण, लोकापर्ण आदि कार्य 27 सितम्बर 2023 को पर्यटक तथा मेला स्थलों की साफ-सफाई, 01 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता रन / हयूमन रन तथा 2 अक्टूबर का विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, स्वच्छता शपथ, सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा जागर संरक्षण दिवस, विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूतियों का होगा सम्मान..
उक्त के अतिरिक्त अभियान अवधि में बच्चों/युवाओं/महिलाओं / वरिष्ठ नागरिकों / धर्मगुरूओं स्वयं सहायता समूहों / महिला मंगल दलों आदि समुदाय स्तरीय संगठनों की भागीदारी राज्य / जनपद /विकासखण्ड / ग्राम पंचायत स्तरों पर जनभागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उपरोक्त के कम में उत्तराखण्ड शासन स्तर पर राज्य में स्वच्छता ही सेवा के सफल संचालन हेतु मुख्य सचिव, सभागार में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक में सम्बन्धित रेखीय विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा वर्चुवल रूप से समस्त जनपदों से जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित रेखीय विभागों के अधिकारी/कार्मिक सम्मिलित हुये। बैठक में सभी जिलाधिकारियों / सम्बन्धित रेखीय विभागों को “स्वच्छता ही सेवा पखवाडा को राज्य में सफल बनाने के निर्देश जारी किये गये।