गौरीकुंड आपदा क्षेत्र का निरीक्षण करने आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी, कई लोग हैं अभी भी लापता..
केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड (Gaurikund) में डाक पुलिया के समीप गुरुवार की देर रात करीब 11.30 बजे पर भूस्खलन की घटना हुई थी। जिसमें 3 दुकानें और एक खोखा बह गया था। भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें जमींदोज हो गईं। सूचना के मुताबिक मलबे की चपेट में आकर 19 से 20 लोगों के लापता हुए हैं। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः प्रदेश के दो जिलों में ऑरेंज तो छः जिलों में यलो अलर्ट जारी, सतर्क रहें..
वहीं जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 05 अगस्त को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गौरीकुंड में हुए भू-स्खलन व आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज शनिवार 05 अगस्त को प्रातः 11 बजकर 15 मिनट पर जीटीसी हैलीपैड से हैलीकॉप्टर के माध्यम से जनपद हेतु प्रस्थान करेंगे तथा 12 बजे फाटा स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गौरीकुंड में हुए भू-स्खलन, आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ेंः 5 हजार छात्रों की मार्कशीट ‘अटकाने’ का जिम्मेदार कौन? छात्रों के सामने संकट, कुलपति ने कहा..
आपको बता दें की हादसे में तीन शव बरामद हो गए हैं। बाकियों की अभी तलाश जारी है। इस घटना में 19 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण करने के लिए आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम में तमाम मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड में दुखद हादसे को लेकर दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जो भी संभव सहायता हो वह सहायता की जाए। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग इस घटना में लापता हैं जिनका रेस्क्यू चलाया जाए। साथ ही ड्रोन के द्वारा भी उचित मॉनिटरिंग की जाए।
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना में SSC IT एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन..