मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, बारिश की स्थिति का लिया जायजा। चारधाम यात्रियों से की अपील..

0
Chief Minister Dhami reached disaster control room. Hillvani News

Chief Minister Dhami reached disaster control room. Hillvani News

उत्तराखंड में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। देहरादून सहित हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में रविवार तड़के से मानसून की बौछारें पड़ रही हैं। वहीं राज्य भर में भारी वर्षा और मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह 10:00 बजे देहरादून सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों को बारिश के मौसम को देखते हरदम अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम में लगे टीवी मॉनिटर से लाइव सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से केदारनाथ धाम यात्रा का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की हत्या, शव गंगनहर फेंका..

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को संबंधित जनपदों के आपदा राहत दल इकाइयों के साथ लगातार सामंजस्य बनाकर पल-पल की जानकारी अपडेट कर मौसम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित सभी आपदा राहत दलों को सतर्क कर जनसुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी बारिश के पहले दिन सामने आई है ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि जहां पर जलभराव हो रहा है उन इलाकों का ध्‍यान रखा जाए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आपदा से बचाव के लिए लगेंगे सायरन सिस्टम, पहले चरण में लगेंगे 250। जानें खासियत..

वहीं दूसरी तरफ चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि मानसून में मौसम के मिजाज को देखते हुए ही यात्रा का प्लान बनाएं। अगर लगातार बारिश होती रहती है तो ऐसे में श्रद्धालु अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए रद्द करें, ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 और 27 जून को सभी अधिकारियों को फोन स्विच ऑफ न करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगर कोई प्राकृतिक मौसम से घटना होती है तो उस पर समय रहते सबके साथ कोऑर्डिनेट कर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके बावजूद अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का फोन स्विच ऑफ पाया गया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज बरसात रुकने के बाद हालातों का जायजा लिया जाएगा और उसी हिसाब से सभी विभाग कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ेंः सनसनीखेज मामलाः सेना भर्ती का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ छल, प्रशिक्षु को स्टेरायड दे रहा था PTI..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X