उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा आज से शुरू, 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट..
Chardham Yatra of Uttarakhand starts from today : उत्तराखंड : चारधाम यात्रा 2024 आज से आरंभ हो रही है। चार धाम यात्रा के लिए आज तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था ऋषिकेश से रवाना होगा। बता दे शुक्रवार यानी 10 मई को श्री गंगोत्री धाम, श्री यमुनोत्री तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूर्व में ही खोल दिए गए थे।
ये भी पढ़िए : चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का उमड़ा सैलाब..
आफलाइन पंजीकरण भी आरंभ कर दिए गए | Chardham Yatra of Uttarakhand starts from today
वहीं बुधवार से ऋषिकेश तथा हरिद्वार में आफलाइन पंजीकरण भी आरंभ कर दिए गए हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार को ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है।
बुधवार को दिनभर में 59 हजार 804 पंजीकरण दर्ज किए गए | Chardham Yatra of Uttarakhand starts from today
चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख पार हो गया। यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए सात लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हो चुके हैं। बुधवार को दिनभर में 59 हजार 804 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़िए : केदारनाथ धाम : 13 से 15 घंटे तक खुला रखा जाएगा मंदिर,1 घंटे में 1,400 श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे दर्शन..