All the guest houses of GMVN are full

Chardham Yatra 2023: दशहरा के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त तय किया गया। मंगलवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव स्थित मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में मुहूर्त निकाला गया। यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर बुधवार को भाई दूज के पावन पर्व पर 11 बजकर 57 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त (मकर लग्न) में विशेष पूजा अर्चना के बाद छह माह के लिए बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने नैनी झील किनारे चाय की चुस्कियां का लिया आनंद, बच्चों के साथ खेले क्रिकेट..

गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त शारदीय नवरात्र के पहले दिन तय किया गया था। गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। वहीं 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 18 नवंबर को 3 बजकर तैतीस मिनट पर बंद हो जायेंगे। 

यह भी पढ़ेंः देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर मस्ती कर रहे युवक को तेज़ रफ़्तार कार ने उड़ाया, मौत। देखें वीडियो..

इस दिन बंद होंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट। Chardham Yatra 2023
आज मंगलवार को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बैठक कर मुहुर्त निकाला गया। परंपरानुसार, सुबह आठ बजे से ओंकारेश्वर मंदिर में द्वितीय केदार की विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई। आराध्य का शृंगार, अभिषेक व भोग के साथ ही विद्वान आचार्यगणों पंचांग गणना कर शीतकाल के लिए कपाट बंद करने की तिथि व समय तय किया।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः दशहरे पर्व पर यहां वाहनों के लिए पूर्णरूप से रहेगा जीरो-जोन, जानिए रूट प्लान..

इस दिन बंद होंगे तुंगनाथ मंदिर के कपाट। Chardham Yatra 2023
वहीं, आज ही तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई। तुंगनाथ मंदिर के कपाट आगामी एक नवंबर को बंद होंगे। तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर में भी सुबह आठ बजे से विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई थी। इस वर्ष मंदिर में आराध्य के दर्शनों को अभी तक रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः BJP सांसद सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध भवन की सीलिंग तोड़कर करा रहे थे निर्माण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X