उत्तराखंडः BJP सांसद सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध भवन की सीलिंग तोड़कर करा रहे थे निर्माण..

sealing action. Hillvani News
टिहरी विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए के द्वारा सील किए गए अवैध भवन की सील तोड़कर निर्माण कार्य कराने के आरोप में भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से टिहरी विस्थापित क्षेत्र में अवैध भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि सहायक अभियंता मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सुरजीत सिंह रावत ने इस मामले में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि अवैध भवनों को एमडीडीए ने सील कर दिया था उक्त भवन स्वामियों ने एमडीडीए की सील को तोड़कर वहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
यह भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav reached Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, परिवार संग इस मंदिर के करेंगे दर्शन..
तहरीर के आधार पर पुलिस ने उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज निवासी निर्मल बाग लकड़घाट पशु लोक, मंजुला निवासी पटेल गली नंबर दो, आम बाग, मुकेश जैन निवासी गली नंबर एक, आम बाग, कृष्णा निवासी राम मंदिर निर्मल बाग, मनोज निवासी राम मंदिर निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एमडीडीए की ओर से सीलिंग की कार्रवाई के बावजूद विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां एमडीडीए की सीलिंग को तोड़कर भी लोग उक्त इमारतों में निर्माण कार्य करा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः RCIL Recruitment: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी..
एक ओर जहां इस तरह के पांच मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं रविवार को पशुलोक के निर्माल बाग गली नंबर दो में भी एक सील की गई इमारत में निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया। रविवार को उक्त इमारत में एमडीडीए की सील को तोड़कर लिंटर डाला जा रहा था। विस्थापित क्षेत्र के नागरिकों ने इसकी सूचना एमडीडीए और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने लिंटर का कार्य को रुकवाया। उसके बाद एमडीडीए ने फिर से इस इमारत को सील किया।
यह भी पढ़ेंः Aam Aadmi Party: उत्तराखंड में ‘झाड़ू’ साफ.. 3 लाइन का फरमान, आप के पदाधिकारी हैरान..