Chardham Yatra: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम आए दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 21 की गई जान..
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों धामों में अब तक मृतकों की संख्या 21 पहुंच गई है। जिसमें से 19 की जान हार्ट अटैक से गई है। यमुनोत्री में अब तक 12 और गंगोत्री धाम में सात यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जबकि यमुनोत्री धाम में दो यात्रियों की मौत चोट लगने से हुई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पढ़ें आखिर क्यों?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अमृत भाई (65) निवासी हरियाल गांव, जिला सूरत गुजरात की गंगोत्री जाते समय रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। साथ में आए तीर्थयात्रियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई दर घटने के वाबजूद देश में सबसे अधिक, NSO ने जारी किए आंकड़े…
वहीं बीते शनिवार देर रात जानकीचट्टी में यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाते समय राजेश कुमार(52) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी गुना मध्य प्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी मृत्यु भी हार्ट अटैक से बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः प्रदेशभर में 15 मई से शुरू होगा GST सर्वे, फर्जीवाड़ा करने वाले डीलरों व व्यापारियों की सूची तैयार..