हादसाः ट्रैक्टर से टकराई कार, दो की दर्दनाक मौत। केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे पांच दोस्त..

0
Car collided with tractor painful death of two. Hillvani News

Car collided with tractor painful death of two. Hillvani News

देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मावाला चौक के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार हिमाचल निवासी दो दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। बता दें कि पांचों दोस्त केदारनाथ दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, हिमाचल से पांच दोस्त कार से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आए थे। शनिवार को वे उत्तराखंड से घूमकर अपने घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी बारिश चलेंगी तेज हवाएं..

सुबह करीब छह बजे देहरादून-पांवटा हाईवे पर धर्मावाला चौक के पास उनकी कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार अमन कुमार (30) और रजनीश (27) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अनिल कुमार (30) मुकेश कुमार (31) और विशाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी दोस्तों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रजनीश और अमन को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों और वाहन चालकों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ेंः UCC पर तेजी से कदम बढ़ा रहा उत्तराखंड। लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ेगी, संपत्ति हक, हलाला पर रोक। पढ़ें..

सूचना पर धर्मावाला चौकी इंचार्ज भी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मुकेश व विशाल को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून रेफर किया गया, जबकि अनिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अन्य दो दोस्तों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत ने बताया कि मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Kedarnath: क्या पीतल में बदल गया गर्भगृह में लगा सोना? BKTC ने दी सफाई, बताया षड्यंत्र..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X