हादसाः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप। यात्रियों में मची चीख पुकार..

0
bus full of passengers crashed. Hillvani News

bus full of passengers crashed. Hillvani News

उत्तराखंड में देर रात एक एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार आ रही है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार देर रात करीब 10:04 बजे धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है। जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हुआ तथा वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी भी प्रकार की जानमाल की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हादसाः ट्रैक्टर से टकराई कार, दो की दर्दनाक मौत। केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे पांच दोस्त..

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया गया। रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की गई। घायलों का जिला चिकित्सालय चंपावत में इलाज चल रहा है। बस में सिख तीर्थयात्री सवार थे, जो रीठा साहिब जा रहे थे। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचकर घायलों हालचाल जाना।

यह भी पढ़ेंः मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी बारिश चलेंगी तेज हवाएं..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X