मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी बारिश चलेंगी तेज हवाएं..

0
Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Update-Uttarakhand

प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई जिलों में बारिश हुई तो कई जगह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश के कई स्थानों पर 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने के आसार बताए थे। गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से रविवार को प्रदेश में झोंकेदार हवाएं चलने, हल्की बारिश, तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई स्थानों पर 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा कि मौसम खराब होने के दौरान खुले में रहने के बजाय लोग पक्के घरों पर रहें।

यह भी पढ़ेंः Kedarnath: क्या पीतल में बदल गया गर्भगृह में लगा सोना? BKTC ने दी सफाई, बताया षड्यंत्र..

उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक तो नहीं दी, लेकिन प्री-मानसून और गुजरात पहुंचने के बाद चक्रवती तूफान का असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार दो दिन तेज वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम बदलने के बाद प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेशभर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः UCC पर तेजी से कदम बढ़ा रहा उत्तराखंड। लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ेगी, संपत्ति हक, हलाला पर रोक। पढ़ें..

कहां कैसा है मौसम का मिजाज
-गंगोत्री धाम में बारिश शुरू, जनपद मुख्यालय में छाए घने बादल।
-ऋषिकेश में बादल छाए, बारिश के आसार।
-विकासनगर में आसमान पर छाए हैं बादल।
-टिहरी में शुरू हुई रिमझिम बारिश।
-श्रीनगर में तड़के से रूक रूक कर हो रही बारिश।
-तहसील डोईवाला में हल्की बारिश।
-ऋषिकेश, सदर, चकराता में हल्की बूंदाबांदी ,
-तहसील विकासनगर, कालसी, तहसील ट्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में बादल छाए।
-पिथौरागढ़ में बादल।
-ज्योलीकोट में बारिश होने से मौसम में ठंडक।
-रुद्रपुर में हुई बूंदाबांदी।
-अल्मोड़ा में बादल।
-रामनगर में हल्की बारिश।
-नैनीताल में बारिश।
-बाजपुर में बूंदाबांदी।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 18 June 2023: आज शनि हुए वक्री। क्या पड़ेगा राशियों पर प्रभाव? इन राशियों का चमकाएंगे भाग्य..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X