ऋषिकेश डिपो में पूजा-अर्चना के बाद अयोध्या के लिए रवाना की गई बस..
Bus left for Ayodhya from Rishikesh : ऋषिकेष से अयोध्या के लिए रवाना हुए बस। बता दे बुधवार 10 जनवरी को बस हरिद्वार से चलकर आईएसबीटी ऋषिकेश पहुंची। इसके बाद ऋषिकेश डिपो में पूजा-अर्चना के बाद बस शाम 7:00 बजे अयोध्या के लिए रवाना की गई। बता दे बस को रवाना करने से पहले रोडवेज हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान और ऋषिकेश डिपो के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बस को रवाना करने से पहले नारियल भी फोड़ा गया।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : जोशीमठ में जियो टेक्निकल सर्वे तेजी, 48 मीटर ड्रिल के बाद मिली चट्टान..
अयोध्या से शाम 5:30 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी बस | Bus left for Ayodhya from Rishikesh
बता दे पहले दिन बस में गिने-चुने यात्री ही रवाना हुए। जिसमें कुछ हरिद्वार, कुछ मुरादाबाद और कुछ बरेली के थे। यह बस गुरुवार सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंची। इसके बाद बस गुरुवार को अयोध्या से शाम 5:30 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। हरिद्वार डिपो के एजीएम सुरेश चौहान ने बताया कि ऋषिकेश से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। ऋषिकेश यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि जल्द ही बस में ऑनलाइन बुकिंग होगी। इस अवसर पर हरेंद्र कुमार, जगदीश माथुर, अंकित आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढिए : उत्तराखंड परिवहन निगम : देहरादून से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा..