सरकारी नौकरीः RajyaSabha Secretariat में निकाली बम्पर भर्ती, कैसे और कब तक करें आवेदन। पढें पूरी जानकारी..

0
Hillvani-RajyaSabha-Secretariat-Job

Hillvani-RajyaSabha-Secretariat-Job

राज्यसभा सचिवालय में पर्सनल असिस्टेंट समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यसभा भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है। आवेदन करने के लिए राज्यसभा की वेबसाइट www.rajyasabha.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर जमा करना होगा। भर्ती कुल 100 पदों पर की जानी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बहन की शादी में घर आए जवान की मौत, दुर्घटना के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार..

पदों का विवरण
विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 12 पद
सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 26 पद
सचिवालय सहायक: 27 पद
सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी: 3 पद
अनुवादक: 15 पद
पर्सनल असिस्टेंट: 15 पद
ऑफिस वर्क असिस्टेंट: 12 पद

यह भी पढ़ेंः उफ्फ ये गर्मी: फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश से मिलेगी राहत तो ओलावृष्टि बढ़ा सकती है मुसीबत..

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rajyasabha.nic.in/  के जरिए भी इन पदों (Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://rajyasabha.nic.in/rsnew/deputation_Advt_2022.pdf के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर योग्यता के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आखिरी तारीख भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है और इस तारीख तक आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाना चाहिए। एप्लीकेशन फॉर्म को डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेंकड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया, 1100091 पर भेज दें।

यह भी पढ़ेंः फैटी लिवर की समस्या को न करें अनदेखा, हो सकता है खतरनाक। जानें लक्षण और कारण..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *