उत्तराखंडः शादी समरोह से लौट रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत 2 घायल..

Bolero vehicle returning from wedding ceremony crashed. Hillvani News
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। हर दिन दुर्घटनाओं की खबरों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज कल शादी का सीजन होने के चलते दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। जिससे न केवल कई लोग काल का ग्रास बन रहे हैं बल्कि शादी की खुशियों पर भी ग्रहण लग रहा है। दर्दनाक सड़क हादसे की एक ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है। जहां निजमुला मार्ग पर बुधवार देर रात को शादी समारोह से लौट रहा एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों व दुकानों से भागे बाहर..
चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार देर रात्रि को कोतवाली चमोली को सूचना मिली की निजमुला मार्ग पर गाडी गांव से 4 किमी. आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व अन्य पुलिस बल मय आपदा उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचा तो वाहन संख्या UK07TD1726 (बुलेरो) सड़क से करीब 250 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 03 लोग सवार थे। दुर्घटना में 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: जानिए चंद्रग्रहण से राशियों के जातकों पर पड़ेगा क्या प्रभाव? किसके लिए शुभ रहेगा किसके लिए अशुभ..
पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की वे शादी समारोह से वापस आ रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई।
नाम पता घायल-
1- प्रदीप चन्द पुत्र शेरी लाल नि. ग्राम निजमुला उम्र 23 वर्ष।
2- सचिन पुत्र भवानु लाल नि. रामानी उम्र 19 वर्ष।
नाम पता मृतक-
शिवेन्द्र कुमार पुत्र शेरी लाल नि. गंगोल गांव उम्र 48 वर्ष।
यह भी पढ़ेंः युवाओं और किसानों का धामी सरकार ने रखा खास ध्यान। युवाओं को विदेश में मिलेगा रोजगार, इतना खर्च उठाएगी सरकार..