विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रमुख विनीत रावत ने किया शुभारंभ..
Ravi Rawat। उत्तरकाशी: मनेरा स्टेडियम में शुक्रवार को विकास खण्ड भटवाड़ी की विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ प्रमुख क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी विनीता रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से निश्चित ही क्षेत्र में खेल माहौल बनेगा तथा खिलाड़ियों की खेल में रूची बढ़ेगी। आपका लक्ष्य राज्य स्तर पर मेंडल प्राप्त करना होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दौरा: गृह मंत्री अमित शाह कल पहुंचेंगे देहरादून, जनसभा को भी करेंगे संबोधित। पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम..
अंडर 14 बालक एवं बालिकाओं की आयोजित प्रतियोगिता में आज 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुमित महंत तथा बालिका वर्ग में कुमकुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर बालक एवं बालिकाओं की दौड़ में अमित रावत तथा मनीषा ने बाजी मारी। वहीं 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अमित रावत तथा बालिका वर्ग में दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उधर विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ में आज अण्डर 14,17 एवं 21 बालक बालिकाओं की फुटबाल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। अंडर 21 बालिका वर्ग में जीजीआइसी चिन्यालीसौड़ टीम अव्वल रही। जबकि बालक वर्ग में एजीएमआईसी की टीम विजयी रही।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: यहां कार में मिले झुलसे हुए दो युवक, एक की मौके पर मौत दूसरा गम्भीर घायल..
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ की विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भी हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रधान संगठन राम भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, मानवेन्द्र राणा, निर्णायक उत्तम सिंह नेगी, शूरवीर मार्तोलिया, चण्डी प्रसाद नौटियाल, गिरीश असवाल, हरीश नौटियाल, भूरे लाल, प्रेम सिंह रावत, दिनेश राणा, सोबन सिंह, गीता भारती, खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, धरतीचंद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: देर रात अज्ञात लोगों ने किया विधायक महेश जीना पर हमला, 1 गिरफ्तार बाकी फरार..