ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र, कृषकों की समस्या से कराया अवगत..

0

उत्तरकाशी: जनपद के विकासखंड भटवाड़ी क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने किसानों की विशेष समस्या को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने पत्र के माध्यम से कुछ सालों से किसानों को फसल बीमा न मिलने के चलते हो रही समस्या से अवगत करवाया है। उन्होंने कृषि मंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों को दिए जाने वाले फसल बीमा का लाभ किसानों को दिया जाए।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: गुरुकुल काँगड़ी विवि के कुलपति की जन्मतिथि पर विवाद, जयहिंद फाउंडेशन ने उठाए सवाल…

उन्होंने कृषि मंत्री को यह भी अवगत कराया है कि कुछ वर्षों से हो रही बेमौसम अधिक बरसात व ओलावृटि के कारण सेब, रजमा, आलू आदि नकदी फसलों से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जनपद उत्तरकाशी के समस्त कृषकों की अर्थव्यवस्था कृषि पर ही निर्भर है। जिसके चलते कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलवाकर उनके अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अनरोध किया है। उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया है कि कृषि मंत्री किसानों की समस्या को समझेंगे और जल्द से जल्द जनपद के किसानों को फसल बीमा का लाभ देंगे।

यह भी पढ़ें: दुःखद खबर: नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी। थोड़ी देर में सीसीएस की अहम बैठक

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने पत्र में लिखा….
“महोदय कृपया उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत करना है कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के जनप्रतिनिधियों, प्रधानगणों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा कही बार अवगत कराया गया है कि हमारे क्षेत्र के किसान भाई बहिनों को कृषि बीमा का लाभ नहीं मिला है। महोदय यह भी अवगत करना है कि सीमान्त जनपद उत्तरकशी के लगभग सभी लोग कृषि पर ही निर्भर है, लेकिन महोदय अवगत करना है कि पिछले 2-3 वर्षों से बेमौसम अधिक बरसात व ओलावृटि होने के कारण सेब, रजमा, आलू आदि नकदी फसलों से हमारे किसान भाई बहिनों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, महोदय अवगत करना है कि जनपद उत्तरकाशी के समस्त कृषक भाई बहिनों की अर्थव्यवस्था कृषि पर ही निर्भर है। अतः महोदय से निवेदन है कि हमारे उत्तरकाशी के कृषक भाई बहिनों को फसल बीमा का लाभ दिलवाकर अर्थव्यवस्था में मदद प्रदान करने का कष्ट करेंगें। महोदय आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जल्दी से जल्दी उत्तरकाशी के समस्त कृषक भाई बहिनों को फसल बीमा दिलवाकर लाभान्वित करेंगें।”

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022: राहुल के दौरे से पहले बनेगा आप का माहौल, तैयारियों में जुटी पार्टियां..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X