उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी की 59 प्रत्याशियों की लिस्ट..
उत्तराखंडः बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी किए गए पहली सूची के अनुसार भाजपा संगठन ने फिलहाल 59 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, बची 11 विधानसभा सीटों के लिए भी जल्द उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। पहली सूची में सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल है। यही नहीं इनमें 5 महिलाओं का भी नाम शामिल है। उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन ने फिलहाल 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
ऐसे में अब यह उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दे सकेंगे। हालांकि, 22 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा रखी है। ऐसे में प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर कैंपेनिग कर सकेंगे। भाजपा ने फिलहाल पहले लिस्ट में 59 उम्मीदवारों के नाम तो जारी कर दिए हैं। तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है ऐसे में उम्मीद है कि कांग्रेस भी जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। मुख्य रूप से भाजपा संगठन ने लगभग सिटिंग विधायकों को ही एक बार फिर से मौका दिया है। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
ऐसे में डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से उम्मीदवार कौन होगा, इसकी स्थिति भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। आपको बता दें कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने बुधवार की सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद शाम को वह पार्टी में शामिल हो गए थे। सूत्रों से खबर है कि विजय रावत डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव करवाया जाएगा। यहां एक ही चरण में चुनाव होगा।
उत्तराखंड चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे, हरिद्वार शहर से मदन कौशिक, पुरोला-दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री-केदार सिंह रावत, गंगोत्री-सुरेश चौहान, बद्रीनाथ-महेन्द्र भट्ट, थराली-भोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग-अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग-भरत सिंह चौधरी, घनसाली-शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग-विनोद कंडारी, नरेन्द्रनगर सुबोध उनियाल, प्रतापनगर-विजय सिंह पंवार, धनौल्टी-प्रीतम सिंह पंवार, चकराता-रामशरण नौटियाल, विकासनगर-मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर-सहदेव सिंह पुंडीर, धर्मपुर-विनोद चमोली, रायपुर-उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड-खजानदास, देहरादून कैंट-सविता कपूर, मसूरी-गणेश जोशी, ऋषिकेश-प्रेमचंद अग्रवाल, भेल रानीपुर-आदेश चौहान, ज्वालापुर-सुरेश राठौर, भगवानपुर-मास्टर सत्यापाल, खानपुर-रानी देवयानी खानपुर से चैंपियन का कटा टिकट पत्नी को टिकट, मंगलौर-दिनेश पंवार, लक्सर-संजय गुप्ता, यमकेश्वर-रेनू बिष्ट , श्रीनगर-धन सिंह रावत, चौबट्टखाल-सतपाल महाराज, लैंसडौन-दलीप रावत, धारचूला-धन सिंह धामी, डीडीहाट-बिशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट-फ़क़ीर राम टम्टा, कपकोट-सुरेश गड़िया, बागेश्वर-चंदन रामदा, द्वाराहाट-अनिल साही, सल्ट-महेश जीना, सोमेश्वर-रेखा आर्य, लोहाघाट-पूरन फर्त्याल, चम्पावत-कैलाश गहतौड़ी, भीमताल-राम सिंह कैड़ा, नैनीताल-सरिता आर्य, कालाडूंगी-बंशीधर भगत, जसपुर-शैलेंद्र मोहन सिंघल, काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर-अरविंद पांडे, किच्छा-राजेश शुक्ला, सितारगंज-सौरभ बहुगुणा, नामकमत्ता-प्रेम सिंह राणा…
देखें लिस्ट…