बीजेपी आज कर सकती है इन सीटों पर टिकटों का ऐलान..
देहरादूनः उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अब सस्पेंस खत्म होने का समय बहुत करीब आ गया है। सत्तारूढ़ भाजपा आज गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के मूड में आ चुकी है। बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश स्तर से जो दावेदारों के जो नाम भेजे गए थे, उन पर चर्चा के बाद ज़्यादातर सीटों पर सहमति बना चुकी है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है। वहीं, कांग्रेस के भीतर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कुछ पेंच फंस गए हैं और आज की जगह कल कोई घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने जारी किए ऑनलाइन क्लासेज के लिए 10 दिशा निर्देश..
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री अजेय अब भी दिल्ली में ही हैं। 16 जनवरी को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर दावेदारों के नामों को लेकर तैयार किया गया पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जो बैठक हुई, उसमें धामी, कौशिक के साथ ही, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह भी शामिल रहे। बताया जाता है कि भाजपा ने करीब 60 सीटों पर सहमति बना ली।
यह भी पढ़ेंः कोरोना कहर जारी, आज मिले 4402 मामले और 6 मरीजों की मौत..
उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से भाजपा 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान आज कर सकती है। बाकी 10 सीटों पर उम्मीदवारों को बीजेपी दूसरे चरण में घोषित करेगी। ये वो सीटें होंगी, जिन पर फिलहाल विवाद की स्थिति बनी हुई है। उम्मीद थी कि बुधवार देर शाम तक बीजेपी पहली लिस्ट जारी करेगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 50 से 60 सीटों पर कोई विवाद नहीं है और इन सभी पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव, आखिर क्यों?