हिलवाणी को सहयोग करने के लिए क्लिक करें👇

उत्तराखंडः शिक्षकों के लिए तबादले का बड़ा मौका। आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, यह लास्ट डेट..

0
Big chance of transfer for teachers. Hillvani News

Big chance of transfer for teachers. Hillvani News

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों का तबादले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकारी कर्मचारियों के तबादले होने वाले हैं। इस सरकारी विभाग में तबादले को लेकर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। ट्रांसफर करने के लिए आवेदन की समय सीमा भी तय की गई है। सरकारी कर्मचारी तबादले के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग में तबादला प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली। शिक्षा विभाग ने अनिवार्य तबादले के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए विकल्प देने और अनुरोध के आधार पर आवेदन का टाइम टेबल भी तय कर दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान..

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी निदेशक, विद्यालयी शिक्षा परिषद और सभी सीईओ को तबादलों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। अनिवार्य तबादले के दायरे में आ रहे प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी शिक्षक दस-दस विकल्प के साथ अपने आवेदन अपनी संस्था के प्रमुख को सौंपेगे। उनके जरिए ये संबंधित बीईओ कार्यालय में जमा होंगे। तय समय के बाद मिलने वाले आवेदन और विकल्प पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः देर रात पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त। दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, छह घायल..

शासन से तय सीमा से ही होंगे तबादले
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पत्र में स्पष्ट किया है कि तबादले के लिए पात्र सभी कार्मिकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसे वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है। लेकिन तबादले शासन से तय सीमा के अनुसार ही किए जाएंगे। दूसरी तरफ, सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. न सिंह रावत ने तबादलों को लेकर आज आठ मई को बैठक बुलाई है। कुछ समय पहले मंत्री ने 10 साल से अधिक अवधि से सुगम और दुर्गम में तैनात सभी शिक्षकों के तबादले की घोषणा की थी। इस विषय पर भी आज की बैठक में तस्वीर साफ हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः शिक्षा विभाग में 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, ये रिक्त पद भी किए शामिल। जानें यूं होंगी भर्तियां…

रिक्त पदों पर शतप्रतिशत तबादले करे सरकार
दुर्गम शिक्षक समन्वय मंच के प्रांतीय संयोजक सुजान बुटोला ने सरकार ने विभाग में रिक्त सभी पदों पर तबादले करने की मांग की। बुटोला ने डीजी और निदेशक को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में बड़ीसंख्या में शिक्षक वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में ही सेवाएं दे रहे हैं। पंद्रह प्रतिशत के मानक के हिसाब से सभी शिक्षकों को राहत नहीं मिल पाएगी। दुर्गम में रहने वाले शिक्षकों को दुर्गम भत्ता भी दिया जाना चाहिए। साथ ही जो शिक्षक दुर्गम से सुगम में नहीं जाना चाहता, उससे आवेदन ले लिया जाए। साथ ही उसकी सेवाओं को आवेदन की तारीख से ही सुगम में गिना जाना शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ेंः राइडर और ब्लॉगर की खैर नहीं! ट्रैफिक नियम तोड़े या रैश ड्राइविंग की तो इन धाराओं में होगा मुकदमा दर्ज। नई SOP हुई तैयार..

इस तरह होंगे आवेदन
20 मई तक बीईओ तय मानक के अनुसार पात्र शिक्षकों की सूची और विकल्पपत्र सीईओ कार्यालय को मुहैया कराएंगे। 25 मई तक सभी सीईओ एलटी शिक्षकों की सूची एडी कार्यालय और प्रधानाचार्य, प्रवक्ता की लिस्ट शिक्षा निदेशालय को देंगे 20 मई तक प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, एलटी शिक्षक अनुरोध के आधार पर तबादले के आवेदन सीईओ कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक-कर्मियों की ही नहीं, छात्रों की भी मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति, निर्देश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X