अच्छी खबरः शिक्षा विभाग में 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, ये रिक्त पद भी किए शामिल। जानें यूं होंगी भर्तियां…

0
Hillvani-Jobs-Uttarakhand

Hillvani-Jobs-Uttarakhand

उत्तराखंड में आने वाले चार साल में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी। इनमें एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के पद शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रोजगार सृजन का खाका पेश किया। इसके अनुसार वर्ष 2026-27 तक बेसिक स्तर पर 8243 नई भर्तियां की जाएंगी। जबकि माध्यमिक स्तर पर यह संख्या 6882 है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभागीय स्तर पर अल्प और दीर्घ अवधि की योजनाओं को लागू करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षक भर्ती को लेकर जारी विवाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया। बेसिक शिक्षक के करीब 800 पदों पर भर्ती इस विवाद की वजह से रुकी हुई है।

यह भी पढ़ेंः राइडर और ब्लॉगर की खैर नहीं! ट्रैफिक नियम तोड़े या रैश ड्राइविंग की तो इन धाराओं में होगा मुकदमा दर्ज। नई SOP हुई तैयार..

समीक्षा के दौरान शिक्षा अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने रखी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने प्रेजेटेंशन के जरिए बताया कि उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में कई मानकों में राष्ट्रीय स्तर से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। धामी ने छात्रों के स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति का अध्ययन करने और ड्राप आउट को कम करने के लिए प्रयास करने को कहा। सीएम ने पीएमश्री योजना के तहत चयनित राज्य के 142 स्कूलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तैयारी करने और स्कूली के साथ साथ रोजगार की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी, बेसिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्याल, एपीडी-एसएसए डॉ. मुकुल कुमार सती, एमएम सती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक-कर्मियों की ही नहीं, छात्रों की भी मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति, निर्देश जारी..

इन रिक्त पदों को भी किया शामिल
शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित भर्तियों में बीआरपी-सीआरपी के 900 से ज्यादा पद और लेखाकार के 332 पदों को भी शामिल किया है। ये पद पिछले कई साल से खाली है। अहम बात यह कि इन पदों पर वेतन का खर्च केंद्र सरकार ने उठाना है। राज्य के अफसरों की ढिलाई के कारण राज्य को इसका लाभ नहीं मिल पाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जो भी प्रस्ताव केन्द्र को भेजे जाने हैं, उनमें किसी भी स्थिति में विलंब न हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ेंः शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, बेटे को देख बिलख उठे परिजन..

यूं होंगी भर्तियां
1- बेसिक वर्ष 2022-23 में 2065 पदों पर भर्तियां की गई हैं। इस साल वर्ष 2023-24 में 2455 पदों पर भर्ती की जाएगी। वर्ष 2024 से 2027 तक 2250 शिक्षक और 3538 मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। ये पद रिटायमेंट और प्रमोशन की वजह से रिक्त होने हैं।
2- माध्यमिक वर्ष 2022-23 में 1855 पदों पर भर्तियां की गई हैं। इस साल वर्ष 2023-24 में 4681 पदों पर भर्ती होनी हैं। इसमें 3392 एलटी, प्रवक्ता और गेस्ट टीचर के पद शामिल हैं। जबकि एसएसए में 1280 पद बीआरपी-सीआरपी और लेखाकार के भरे जाएंगे। वर्ष 2024 से 2027 तक 2201 पदों पर भर्तियां की जानी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गुलदार ने 4 साल के मासूम क़ो बनाया अपना निवाला। सुबह मिला शव, परिवार में मचा कोहराम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X