Bageshwar By-Election: कल होगा मतदान, एग्जिट पोल पर रोक। कुल 31 लाख 38 हजार की हुई जब्ती..

Bageshwar by-election. Hillvani News
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी तरह के एग्जिट पोल पर 48 घंटे की रोक लगा दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया, विस उपचुनाव में कुल 1,18,264 सामान्य मतदाता और 2207 सर्विस मतदाता हैं। 188 मतदेय स्थल, 172 मतदान केंद्र, 15 वलनारेबल (वर्ग विशेष के प्रभाव वाले) मतदेय स्थल हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जारी हुई गाइडलाइन, सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश..
तीन जोन और 28 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 15 माइक्रो ऑब्जर्वर, 834 मतदान कार्मिक, 1444 सुरक्षा कार्मिक लगाए गए हैं। 80 से अधिक आयु वाले 2,545 वरिष्ठ वोटरों में से 963 ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। 1,355 दिव्यांग मतदाताओं में से 50 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को सखी बूथ, विवेकानंद इंटर कॉलेज सेरा, जिला परिषद डाक बंगला भवन व राजकीय इंटर कॉलेज भवन गरुड़ को आदर्श बूथ बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उपनल के 7000 से अधिक कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, कुछ का वेतन रोका..
ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में
भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली।
एग्जिट और ओपिनियन पोल पर रोक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, मंगलवार को सुबह सात से शाम सात बजे के बीच किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। मतदान समाप्ति तक यह रोक जारी रहेगी। इस दौरान कोई ओपिनियन पोल भी नहीं दिखाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन..
शराब, चरस, पैसा, चांदी जब्त, 11 मुकदमे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, अभी तक आचार संहिता के दो मामलों में मुकदमे दर्ज कराए गए। कुल 31 लाख 38 हजार की जब्ती हुई है, जिसमें 1,83,850 रुपये नगद, 3350 लीटर शराब और 3.58 किलो चरस, 11.55 किलो चांदी पकड़ी गई है। अवैध शराब व नारकोटिक्स में कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
भाजपा की शिकायत चुनाव आयोग को भेजी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय ऑब्जर्वर की जो शिकायत दी थी, वह केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी गई है। चुनाव आयोग से इस संबंध में अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः UKPSC Update: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन…