ZEE NEWS के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश, छत्तीसगढ़ और नोएडा पुलिस में छीनाझपटी, पढ़ें..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को भ्रामक बनाकर पेश करने और फर्जी वीडियो क्लिप चलाने के मामले में टीवी चैनल जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आज सुबह ही छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी। राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ने पर रोहित पर छत्तीसगढ़-राजस्थान में केस दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वृक्ष संरक्षण अधिनियम में संशोधन करेगी सरकार, आसानी से काट सकेंगे निजी भूमि में खड़े पेड़..
गाजियाबाद में सुबह-सुबह जी न्यूज एंकर रोहित रंजन के घर छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंचने पर रोहित रंजन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “लोकल पुलिस को जानकारी दिए बिना छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस मुझे अरेस्ट करने आई है।” जबकि इस ट्वीट के जवाब में रायपुर पुलिस ने कहा कि “सूचित करने का ऐसा कोई नियम नहीं है। पुलिस ने यह भी लिखा कि ‘आपको सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपने बचाव पक्ष की बात अदालत में रखनी चाहिए।’
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में समाई कार, महिला कॉन्स्टेबल सहित 3 की मौत। देर रात्रि हुए हादसे की सुबह लगी जानकारी…
बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस ने रोहित को कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट भी दिखाया था। मंगलवार सुबह डीपीएस इंदिरापुरम के पीछे स्थित नियो स्कॉटिश सोसाइटी में छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची जिसकी सूचना पाकर नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहां जमकर हंगामा हुआ। नोएडा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। लोकल पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। रोहित रंजन गाजियाबाद की जिस सोसायटी में रहते हैं उसके गार्ड के मुताबिक सुबह सवा 5 बजे तीन गाड़ियों में 14-15 लोग पहुंचे और उन्होंने गेट पर कोई एंट्री भी नहीं की। गार्ड ने बताया कि सभी लोग सादी वर्दी में थे।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ दर्शन से वापस लौट रहा तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त। एक की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल..
प्रबंधन ने नोएडा में दर्ज कराया केस
नोएडा पुलिस के मुताबिक, जी न्यूज़ के एंकर रोहित के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में भी जी मीडिया प्रबंधन ने एक केस आईपीसी की धारा 505 में दर्ज कराया है। नोएडा पुलिस का दावा हैं कि इसी मामले में पूछताछ के लिए रोहित को हिरासत में लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेंः आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान। जानें किसे होगा लाभ, किसे रहना होगा सावधान..