अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, ये अपील की..
देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं। मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।’
सोमवार को देहरादून में की थी रैली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होने एक बजे से पौने तीन बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया। बीजापुर में केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की देहरादून रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देहरादून रैली की टक्कर का बता रही है।
पिछले पांच दिनों में कहां-कहां गए अरविंद केजरीवाल
1. तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की
2. दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की
3. एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे
4. 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए
5. 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे।