सब-इंस्पेक्टर ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई..
SI Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सब-इंस्पेक्टर, गुलनायक और फायर ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 03 जनवरी 2021 को जारी किया गया था। उम्मीदवार अब uksssc.gov.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 221 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन जुलाई 2022 में होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए हैं जो पहले ही जारी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: यहां हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा, एएसआई सहित 3 की मौत..
SI Recruitment 2022 की ये हैं जरूरी जानकारी
– नोटिफिकेशन की डेट: 03 जनवरी 2022।
– ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 08 जनवरी 2022।
– ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 21 फरवरी 2022
– लिखित परीक्षा की डेट: जुलाई 2022
पदों का विवरण
– सब इंस्पेक्टर (सिविल) – 65 पद
– सब इंस्पेक्टर – 43 पद
– गुलनायक – 89 पद
– फायर 2 ऑफिसर – 24 पद
कुल – 221
यह भी पढ़ें: यहां हादसों में एक बच्ची सहित 2 की मौत, 3 हुए घायल..
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के तहत आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट होना जरूरी होगा। 21 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 44,900/- रुपये से लेकर 1,42,400/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखें।
यह भी पढ़ें: आज भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, जानें प्रदेश का हाल..
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें