उत्तराखंडः भूस्खलन से कैंप में दबे परिवार का एक और शव बरामद, 3 की तलाश जारी..

0
one more dead body found. Hillvani News

one more dead body found. Hillvani News

उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने तांडव मचा रखा हैं। मूसलाधार बारिश से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के जोग्याणा गांव के समीप रविवार को हुए भूस्खलन में दबे हरियाणा के परिवार में से एक और सदस्य का शव बरामद हुआ है। परिवार के बाकी तीन सदस्यों की तलाश जारी है। पौड़ी प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्राता दिवस पर की 13 बड़ी घोषणाएं, पढ़ें..

बता दें कि मलबे की चपेट में आने से रवाड़ा में नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र जमींदोज हो गया था। एक कैंप के अंदर सेक्टर-चार 1756, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोग कमल वर्मा, निशा वर्मा, उनका बेटा निशांत, निर्मित और मोंटी मलबे में दब गए, जबकि परिवार की आठ साल की बच्ची कृतिका को सकुशल बचा लिया गया था। सोमवार देर शाम मलबे से एक शव बरामद हो गया था, जबकि लापता चार लोगों में से एक का शव आज मिला है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजे गए पुलिसकर्मी, सीएम धामी ने मेडल लगाकर किया सम्मानित

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X