मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजे गए पुलिसकर्मी, सीएम धामी ने मेडल लगाकर किया सम्मानित

Chief Minister's Meritorious Service Medal. Hillvani News
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया। इनके अलावा एक अधिकारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और एक को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस अधिकारियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः खाई में पेड़ पर अटकी रोडवेज बस। 21 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार..
विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक
भदाणे विशाखा अशोक, एसपी रुद्रप्रयाग
रेखा यादव, एसपी क्राइम, हरिद्वार
अमित श्रीवास्तव द्वितीय, परिसहाय राज्यपाल
सरिता डोबाल, एसपी सिटी देहरादून
सराहनीय सेवा के लिए सेवा के आधार पर सेवा सम्मान चिह्न
हरीश वर्मा, डिप्टी कमांडेंट, 46वीं बटालियन पीएसी
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न
रेनू लोहानी, एएसपी, विजिलेंस
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर होगी 105 पद सीधी भर्ती तो 211 पद पदोन्नति से भरे जाएं