गौरीकुंड हादसे में लापता एक और शव हुआ बरामद, 15 की तलाश जारी..

0
Gauri Kund Landslide. Hillvani News

Gauri Kund Landslide. Hillvani News

गौरीकुंड हादसे में लापता चल रहे 16 लोगों में से एक लड़की का शव और बरामद हुआ है। अब तक आठ लोगों में शव बरामद हो चुके हैं। जबकि अन्य शवों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। इस हादसे में लापता अन्य लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 16 लोगों का आज 12वें दिन भी सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी रहा। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान आज 16 लोगों में से लापता चल रहे लोगों में से एक लड़की का शव मुनकटिया के पास नदी के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भूस्खलन से कैंप में दबे परिवार का एक और शव बरामद, 3 की तलाश जारी..

बता दें कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास तीन अगस्त की रात्रि लगभग 11:30 बजे बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन से तीन दुकानें बह गई थी। इस दौरान गौरीकुंड में बरसाती झरने के करीब और मंदाकिनी नदी से लगभग 50 मीटर ऊपर स्थित तीन दुकानें बह गईं। जिस समय यह भूस्खलन हुआ, उस समय मंदाकिनी नदी उफान पर थी। इस हादसे में 23 लोग लापता हुए थे। इनमें से आठ के शव बरामद कर लिए गए थे। 3 अगस्त से ही लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्राता दिवस पर की 13 बड़ी घोषणाएं, पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X