हेल्प मी.. उस दिन मदद के लिए चिल्ला रही थी अंकिता, रिजॉर्ट कर्मचारी ने किया एक और खुलासा..
अंकिता भंडारी हत्याकांड में खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं वहीं इस हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। खुलासे के मुताबिक 18 सितंबर को हत्याकांड के दिन पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता ने अंकिता भंडारी से मारपीट की थी। अंकिता भंडारी बार-बार हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है चिल्ला रही थी। पुलकित आर्य और अंकित चार वीआईपी मेहमान को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। ये बातें वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी एक कर्मचारी ने एक समाचार पत्र से बातचीत में बताई हैं। कर्मचारी ने बताया कि 18 सितंबर को वह रिजॉर्ट की पहली मंजिल पर मेहमानों का सामान रखने वाले कमरे में था। तभी अचानक उसने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। बताया कि जब उसने और एक अन्य कर्मचारी ने नीचे देखा तो अंकिता के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। अंकिता हेल्प मी हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है कह रही थी।
यह भी पढ़ेंः 2 अक्टूबर उत्तराखंड बंद का ऐलान, राज्यभर के कई संगठनों सहित छात्र और विपक्षी दल भी होंगे शामिल..
इसी दौरान पुलकित या अंकित में से कोई बाहर आया और अंकिता का मुंह दबाकर उसको कमरे में ले गया। इस दौरान मजबूत कद काठी के युवक बाहर खड़े थे। कर्मचारी ने बताया कि इस बीच वह सामान लेने के लिए अकेला बाहर आ गया। बाहर एक काली रंग की लग्जरी कार खड़ी थी। कर्मचारी ने बताया कि पुलकित आर्य के निजी सहायक अंकित गुप्ता से मिलने के बाद चारों युवक काली कार से वापस लौट गए। यह वही चार युवक थे जिनको अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। कर्मचारी ने बताया कि इससे पहले भी पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से चारों वीआईपी मेहमान की पहचान कर ली है। एसआईटी जल्द ही चारों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को लगेगा महंगी बिजली झटका। जानें कितना आएगा बिल, कब तक होगी वसूली..
पटवारी और तीनों हत्यारोपियों की आमने-सामने होगी पूछताछ
अंकिता भंडारी की हत्या करने की मुख्य वजह क्या थी? अंकिता की हत्या कैसे की गई? हत्या करने के बाद हत्यारोपियों की क्या थी प्लानिंग? अंकिता हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए गठित एसआईटी को इन सभी सवालों के जबाव जल्द मिलने की उम्मदी जताई जा रही है। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित सभी तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया है। हत्यारोपियों को पौड़ी जेल से किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है। कहा कि तीन दिन की रिमांड में हत्याकांड से जुड़े कई सवाल पूछे जाएंगे। एसआईटी टीम द्वारा तीनों हत्यारोपियों से गहन पूछताछ जारी है। हत्याकांड से जुड़े हर सवालों के जवाब को ढूंढने के लिए एसआईटी की ओर से पांच टीमें गठित की गईं हैं। एसआईटी द्वारा पटवारी वैभव प्रताप सिंह से भी हत्याकांड से जुड़े कई सवाल किए गए हैं। सूत्रों की बात मानें तो तीनों हत्यारोपियों और पटवारी को आमने-सामने बैठक गहन पूछताछ की जाएगी। इसके लिए एसआईटी द्वारा प्लानिंग कर सवाल भी तैयार किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः घर बैठे 104 पर कॉल कर डॉक्टर से लें मुफ्त परामर्श। बताइए बीमारी, हासिल करें चिकित्सा सलाह..
अंकिता के दोस्त पुष्प से भी पूछताछ
अंकिता मर्डर केस में अहम गवाह जम्मू निवासी पुष्प दीप के ऋषिकेश पहुंचने पर उनसे भी पूछताछ की गई। एसआईटी ने अंकिता के दोस्त से घंटों पूछताछ कर पुष्प के बयान भी दर्ज किए। अंकिता हत्याकांड में पुष्प के बयानों को अहम माना जा रहा है। हालांकि उससे टीम ने क्या सवाल किए, एसआईटी ने कुछ नहीं बताया। मालूम हो कि अंकिता के दोस्त पुष्प दीप ने ही अंकिता के गायब होने की जानकारी दी थी। अंकिता और उसके बीच व्हाट्सऐप चैट इस मामले में अहम सबूत माना जा रहा है।
एसआईटी ने घटनास्थल और वनंतरा रिजॉर्ट का किया दौरा
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी बहुत ही गहनता से जांच कर रही है। हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी हर एंगल से जांच कर रही है। एसआईटी ने घटनास्थल और वनंतरा रिजॉर्ट का भी दौरा किया है। एसआईटी सूत्रों की मानें तो जांच टीम को रिजॉर्ट में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जो हत्यारोपियों को सजा दिलाने में मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़ेंः अंकिता के परिजनों से मिले CM धामी, अंकिता के पिता बोले मुझे 25 लाख नहीं.. दरिंदों की मौत चाहिए।