HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, मैथ्य के पेपर में पूछे लॉ के सवाल। परीक्षा हुई रद्द..

0
Exam. Hillvani News

Exam. Hillvani News

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में गणित के पेपर में लॉ के सवाल पूछ लिए गए। पेपर खोलने पर जब इसका पता चला तो आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर उसकी नई तिथि तय कर दी गई। इसे लेकर गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया। विवि में गुरुवार सुबह आठ से 10 बजे की पाली में बीए व बीएससी का गणित कॉम्प्लेक्स एनालिसिस का पेपर था। छात्रों ने बताया कि छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई थीं। छात्रों ने रोल नंबर आदि भी लिख दिए थे। इसके बाद पेपर खुला तो उसमें गलत प्रश्नों की गलती पकड़ में आई। इस पर परीक्षा स्थगित होने की बात कहकर छात्रों को परीक्षा कक्ष से बाहर भेज दिया गया। छात्रों ने कहा कि उक्त परीक्षा का बैक पेपर देने दूरदराज से छात्र पहुंचे थे। विवि की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। उनका समय व धन बर्बाद हुआ।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवा हो जाएं तैयार, जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती..

उधर, सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि चार परीक्षा केंद्रों पर करीब 650 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। अब यह पेपर 10 अगस्त को तीन से पांच बजे की पाली में होगा। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने कहा, ‘बीए- बीएससी के छठे सेमेस्टर के गणित के पेपर में कुछ प्रश्न बीए – एलएलबी के छप गए थे। परीक्षा कक्ष में पेपर खोलने के बाद इसका पता चला। इसके चलते परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित कर दी है। 31 जुलाई को होने वाली लॉ की परीक्षा का पेपर सेट भी बदला जाएगा।’ गुरुवार को बीए एवं बीएससी गणित कॉम्प्लेक्स एनालिसिस का पेपर स्थगित होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने अधिकारियों का घेराव किया। इस दौरान छात्र नेताओं की विवि के परीक्षा नियंत्रक व अन्य अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई। प्रश्न पत्र में गड़बड़ी के कारण उक्त परीक्षा गुरुवार को रद्द होने से छात्र भड़क गए। विरोध स्वरूप परीक्षा नियंत्रक का घेराव करने गए छात्रों ने आरोप लगाए ।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेंगू के बाद अब आई फ्लू की दस्तक, घबराएं नहीं। जानें लक्षण, कारण, बचाव और इलाज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X