Air Force में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी..
Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2023: इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के तहत कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन 11 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2023 है। इसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.ac.in पर आवेदन कर दें। साथ ही वे फॉर्म का नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 20 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के मध्य होना चाहिए। जबकि यह दोनों तिथियां भी सम्मिलित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्पोर्ट्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड मौसमः आज आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, मानसून देरी से होगा विदा..
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन फिटनेस टेस्ट
स्पोर्ट्स टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा
भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4- इसके बाद लॉग इन करके फॉर्म भरें और सबमिट करें।
5- अब फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6- फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
7- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के उभरते क्रिकेटर को हुई 10 साल की कठोर कैद, जानें क्यों? पढ़ें पूरा मामला..