उत्तराखंड भाजपा नेता पर हत्या का आरोप। आज जारी होगा गैर जमानती वारंट, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात..

0
Uttarakhand BJP leader accused of murder. Hillvani News

Uttarakhand BJP leader accused of murder. Hillvani News

उत्तराखंड में बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हरिद्वार जिले के लक्सर के संघीपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान की हत्या के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। इस मामले में भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र के आज वारंट जारी हो जाएंगे। तीनों में से कोई वारंट जारी होने से पहले कोर्ट में सरेंडर न कर दे इसे लेकर कोर्ट के इर्दगिर्द पुलिस सुरक्षा का घेरा बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि सत्ता के दबाव में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में सवाल उठने के बाद पुलिस गैरजमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा, जानें कहां? मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं शुभारंभ..

पुलिस को आज कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने का इंतजार है। पुलिस को आशंका है कि तीनों में से कोई कोर्ट में सरेंडर भी कर सकता है। इसे लेकर रविवार से ही कोर्ट के आसपास सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे रिजुल तक पुलिस पहुंच गई है। एक या दो दिन में गिरफ्तारी दिखाई जा सकती है। मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी बिजेंद्र की भी पुलिस को लोकेशन मिल गई है। रिजुल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसकी गिरफ्तारी भी पुलिस दिखा सकती है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 2016 की भर्ती से सक्रिय है गिरोह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X