जखोली में स्वास्थ्य मेले का विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ..
रुद्रप्रयाग। लक्ष्मण नेगीः विकास खंड जखोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागीय स्टाल लगाते हुए उनसे संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जखोली ब्लाॅक मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का भी शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरीः RajyaSabha Secretariat में निकाली बम्पर भर्ती, कैसे और कब तक करें आवेदन। पढें पूरी जानकारी..
मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण हेतु उपकरण आदि की मांग का प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ लेने व जनप्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा स्वास्थ्य मेले के आयोजन की सराहना करते हुए जनता से स्वास्थ्य मेलों का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बहन की शादी में घर आए जवान की मौत, दुर्घटना के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार..
ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा जिला स्तर पर प्राइवेट चिकित्सालयों का अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत अनुबंधित करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. के. शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जामनकारी दी गई। इस अवसर पर महिला चिकित्सक द्वारा 35 लोगों की, बाल रोग के 16, अस्थि रोग के 6, नेत्र रोग के 23 लोगों की जांच की गई। वहीं होम्यो पैथिक चिकित्सक द्वारा 70, आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 50 लोगों की जांच की गई व 18 लोगों का टीकाकरण किया गया। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत 12 लोगों के आयुष्मान कार्ड व 13 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा 50, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 30 व पंचायतीराज विभाग द्वारा 43 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विमल गुसांई, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.यास्मिन निशां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः उफ्फ ये गर्मी: फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश से मिलेगी राहत तो ओलावृष्टि बढ़ा सकती है मुसीबत..