भूकंप के झटकों से डोल उठी उत्तराखंड की धरती, दहशत में लोग..

0
Hillvani-EarthQuake-Uttarakhand

Hillvani-EarthQuake-Uttarakhand

https://youtu.be/tJo_Cm1EBi4

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर की ओर भागे। इस बार उत्तरकाशी जिले के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज शनिवार को को शाम 4.52 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही। पुरोला के आसान, मोरी, नौगांव और बड़कोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ेंः इस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की आई 339 पदों पर भर्ती। आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई..

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन चार और पांच में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खास सावधानी बरतनी होती है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है। इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 7 लोग गंभीर घायल..

https://youtu.be/NKAmgK4VeJA

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X