सत्ता संभालते ही पूरे करेंगे सभी संकल्प, यूनिफॉर्म सिविल कोड’ होगा लागू- धामी
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी की लगातार दूसरी बार आज बुधवार को ताजपोशी होगी। उत्तराखंड की सत्ता की संभालने से पहले पुष्कर सिंह धामी ने पारदर्शी शासन देने की बात कही है। धामी ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले जितने भी वादे किए हैं वो सभी पूरे करेंगे। देहरादून में सोमवार शाम को हुई बैठक में धामी को पार्टी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता से किए गये सभी संकल्पों को उनकी सरकार पूरा करेगी। जिनमें समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे अध्यापक, होगी सख्त कार्रवाई..
क्या किया था वादा
चुनाव से पहले धामी ने भी अपनी रैलियों में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था। धामी ने कहा था कि दोबारा सत्ता में आने पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा जिसके लिए उच्चाधिकार कमेटी का गठन करने का वादा किया था। कमेटी में कानूनी एक्सपर्ट, वरिष्ठ नागरिक और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। जो प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करेगी।
यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट में ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल, शपथ के बाद होगी पहली कैबिनेट बैठक..
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड
बता दें कि समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा। चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा।
यह भी पढ़ेंः ध्यान दें: आज मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये रहेगा ट्रैफिक प्लान..
पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में आज पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के कई सीएम भी इसमें हिस्सा लेंगे। देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 2.30 बजे पुष्कर सिंह धामी 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः भव्य स्वागत: इस गांव में पहली बार पहुंची जीप टैक्सी, फूल मालाओं से हुआ स्वागत..