कांग्रेस में बवाल। कुछ सीटों पर बदल सकती है अपने प्रत्याशी- सूत्र
उत्तराखंड: कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड में सोमवार को कांग्रेस ने 11 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। अब वहीं अब कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि लगभग 4 से 5 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी को बदल सकती है। सूत्र बताते हैं कि लाल कुआं, कालाढूंगी, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और डोईवाला विधानसभा में प्रत्याशियों के नामों में बड़ा बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज उत्तराखंड में हुई 6 लोगों की मौत। जानें देश प्रदेश का हाल..
कांग्रेस को लेकर जो उम्मीदवारों की सूची जारी की उसको लेकर कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। माना जा रहा था इन सीटों पर कांग्रेस प्लस चल रही है। लेकिन टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेसियों ने ही इस सीट को हारा हुआ बताना शुरू कर दिया। जिसके बाद से कांग्रेस में नाराजगी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में इन सीटों पर बदलाव करने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में कल 26 जनवरी को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, देखें रूट प्लान..
वहीं कयासों के बाजार में हरीश रावत की रामनगर से सीट को भी बदलने की बात कही जा रही है। हालांकि अगर रामनगर से हरीश रावत का टिकट बदला तो काफी सवाल पार्टी में ही खड़े हो जाएंगे कि आखिरकार जिस चेहरे को आगे कर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। उसी को लेकर कांग्रेस ठीक से फैसला नहीं ले पा रही है।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट..