प्रदेश की 11 सीटों पर फंसी भाजपा, जानिए कहां फंसा है पेंच..
उत्तराखंडः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में 70 में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान तो कर दिया है। लेकिन 11 सीटों पर अब भी दावेदारों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इनमें टिहरी, डोईवाला, कोटद्वार, रानीखेत, जागेश्वर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, लालकुंआ, हल्द्वानी, रुद्रपुर, केदारनाथ शामिल हैं। खास बात ये है कि जिन 11 सीटों पर भाजपा ने अब तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगाई है, उनमें 6 सीटें भाजपा के सिटिंग विधायक हैं। इनमें टिहरी, डोईवाला, कोटद्वार, झबरेड़ा, लालकुंआ, रुद्रपुर शामिल हैं। जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक जीतकर आए थे। इस तरह भाजपा इन सभी 11 सीटों को लेकर एक बार फिर से मंथन करने में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, कोरोना नियमों का रखना होगा ध्यान..
भारतीय जनता पार्टी बीते दिन से इन 11 विधानसभा सीटों में फंसी हुई है, जिन पर नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। जिसमें सबसे प्रमुख डोईवाला और कोटद्वार विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इन दोनों सीटों पर जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेनि) पर दांव लगाने की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस संभावना से इंकार कर रहे हैं। लेकिन चर्चा है कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हुए कर्नल विजय रावत को सैनिक वोटों को साधने के लिए भाजपा मैदान में उतार सकती है। वहीं डोईवाला सीट पर कई और दावेदार भी जोर लगा रहे हैं। पार्टी ने अभी कोटद्वार सीट पर नाम फाइनल नहीं किया है।
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के 10 सीटिंग विधायकों का कटा टिकट, 10 को मिला मौका…
कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद भी हो सकती है लिस्ट जारी
भाजपा इन सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार भी कर सकती है। कांग्रेस में किसी तरह की बगावत होने के बाद भाजपा किसी दलबदलू को भी इन सीटों में टिकट थमा सकती है। फिलहाल भाजपा इन 11 सीटों पर वेट एंड वाच की स्थिति में है और यह भी चर्चा है कि आज भी इन सीटों पर नाम तय कर सकती है, यह तो आगे देखा जाएगा। तो वहीं कांग्रेस की आज शुक्रवार को पहली लिस्ट सामने आने की भी चर्चा है। कांग्रेस की इस पहली सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत का भी नाम होना तय माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि हरीश रावत के चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है। इस तरह अब प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर पर है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी की 59 प्रत्याशियों की लिस्ट..