बीजेपी के 10 सीटिंग विधायकों का कटा टिकट, 10 को मिला मौका…
उत्तराखंडः प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी तेज हो गई हैं। आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए 59 सीटों पर प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए हैं। तो कुछ ऐसे भी सीटिंग विधायक हैं जिनकों इस बार टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा की इस सूची में पार्टी ने अपने दस सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर इन सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। उनमें कुछ विधायक ऐसे हैं जो अपनी सीट पर अच्छी पकड़ बनाए हुए थे और जीत भी सकते थे तो वहीं कुछ सीटिंग विधायक जिनकों टिकट मिला है उनकी स्थिति अपने क्षेत्र में अच्छी नहीं है। पर अब ये तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा की पार्टी को कितना नफा कितना नुकसान होता है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी की 59 प्रत्याशियों की लिस्ट..
इन सीटिंग विधायकों के कटे टिकट
1- थराली से मुन्नी देवी के स्थान पर भूपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया।
2- कर्णप्रयाग से सुरेंद्र नेगी की जगह अनिल नौटियाल को टिकट मिला।
3- खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जगह उनकी पत्नी कुंवररानी देवयानी को टिकट मिला।
4- यमकेश्वर से ऋतु खंडूड़ी की रेनू बिष्ट को टिकट मिला।
5- पौड़ी से मुकेश कोली की जगह राजकुमार पोरी को टिकट मिला।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड रहेगी जारी, ठंड के साथ बिमारियों का हमला..
6- गंगोलीहाट से मीना गंगोला की जगह फकीर राम टम्टा को प्रत्याशी बनाया।
7- काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा की जगह उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा पर खेला दाव।
8- द्वाराहाट महेश नेगी की जगह अनिल शाही को दिया टिकट।
9- अल्मोड़ा से रघुनाथ चौहान की जगह कैलाश शर्मा को टिकट।
10- कपकोट से बलवंत भौर्याल की जगह सुरेश गडिय़ा को टिकट।
यह भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने जारी किए ऑनलाइन क्लासेज के लिए 10 दिशा निर्देश..