रोज टूट रहे रिकॉर्ड, सावधान रहें सतर्क रहें..
देहरादून: एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डराने लग गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले राज्य में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी, मुख्य सचिव ने नोडल अफसरों को दिए ये निर्देश..
आज भी राज्य में रिकॉर्ड कोरोना मरीज आये हैं। 13 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 814 नये मामले सामने आए है। वहीं राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज देहरादून जिले से 325, हरिद्वार से 119, नैनीताल जिले से 225, उधमसिंह नगर से 25, पौडी से 21, टिहरी से 11, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 06, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 10, चमोली से 05, रुद्रप्रयाग से 06, उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़ें: यहां पुल से गिरी कार, एक की मौत एक हायर सेंटर रेफर..
राज्य में लगातार पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं। इसके चलते सरकार अब सख्त पाबंदियां लगा रही है। देहरादून में अब बिना मास्क घर से निकलने पर चालान काटा जाएगा। राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकायों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दे दिए हैं। हिलवाणी भी सभी से अनुरोध करता है कि सतर्कता बरतें, सावधान रहें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।