तीर्थ पुरोहितों ने विजयपाल सजवाण को दिया जीत का आश्रीवाद, कहा गंगोत्री क्षेत्र के हैं सजग प्रहरी..
उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने आज अनुयोजित देवस्थानम बोर्ड के तानाशाही निर्णय को भंग करवाने की लड़ाई में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की भागीदारी और प्रदेश कांग्रेस के महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद कर जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये प्रदेश कांग्रेस के साथ गंगोत्री से हमारे सजग प्रहरी सजवाण जी के अथक प्रयासों ओर स्पष्ट संदेश का नतीजा ही है कि उत्तराखंड सरकार को देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने का फैसला लेना पड़ा। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी तीर्थ पुरोहितों को अश्वस्त किया था कि यदि वर्तमान की भाजपा सरकार जबरदस्ती थोपे गए इस अनुयोजित बिल को वापस नहीं लेगी तो 2022 के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के उपरांत हमारा पहला काम होगा इस अनुयोजित बोर्ड को भंग करना।
यह भी पढ़ें: “मम्मी मेरे पापा कौन” पोस्टर ने मचाई हलचल, क्यों और किसने लगए ये पोस्टर बना चर्चा का विषय..
इस दौरान गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव पं. सुरेश सेमवाल ने कहा कि इस लड़ाई में सजवाण जी के अथक प्रयासों की बदौलत हमे इस लड़ाई को जीतने में काफी मदद मिली। उत्तरकाशी में तीर्थ पुरोहितों के साथ स्थानीय कांग्रेस के सहयोग से जो एतिहासिक रैली यहां हुई, उसी का नतीजा है कि सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। इस दौरान सभी तीर्थ पुरोहितों ने माँ गंगा से सजवाण जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव पं.सुरेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष पं. महेश सेमवाल, संयोजक पं. दिनेश सेमवाल, पं.मदरांचल सेमवाल, पं. प्रेमकांत सेमवाल, पं.राधारमण सेमवाल, पं.सुधांशु सेमवाल, पं.सुरेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।