ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती..
Guldar attacked a villager : पौड़ी जिले के निसणी गांव में रविवार को गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दाैरान ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढिए : ऋषिकेश गंगा नदी में नहाने गया युवक बहा, SDRF का सर्च अभियान जारी..
घायल को जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए लाया गया | Guldar attacked a villager
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह अपने मवेशियों को गांव के जंगल में चराने के लिए गए थे। इस दौरान वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने सुरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। सुरेंद्र सिंह के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण द्वारा जब हल्ला किया गया तो गुलदार भाग निकला।इस दौरान गुलदार ने सुरेंद्र सिंह के शरीर और हाथों पर नाखूनों से गहरे जख्म कर दिए।
ग्रामीणों की मदद से घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए लाया गया है। यहां डॉक्टरों द्वारा सुरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया।
गुलदार के हमले से गांव में दहशत का माहौल | Guldar attacked a villager
वहीं गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की एक टीम निसणी गांव को रवाना हो गई है, जो गांव में गश्त करेगी। गुलदार के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने घायल को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाने की वन विभाग से मांग की है।
रेंजर पौड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को गश्त पर भेज दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो गांव में पिंजरा भी लगाया जाएगा।
ये भी पढिए : Ayushman Bharat yojana : उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में एक भी निजी अस्पताल आयुष्मान के लिए पंजीकृत नही..