चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का उमड़ा सैलाब..
Offline Registration for Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए आज 8 मई यानी से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के पहले दिन ही हरिद्वार (Chardham Yatra) में तीर्थ यात्रियों का काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ा। आलम ये था कि श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग गए थे। जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8 बजे खुलना था। चारधाम यात्रा के लिए पहले ही 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
ये भी पढ़िए : केदारनाथ धाम : 13 से 15 घंटे तक खुला रखा जाएगा मंदिर,1 घंटे में 1,400 श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे दर्शन..
चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित | Offline Registration for Chardham Yatra
वहीं लोगों का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित कर दी थी।
देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं है। कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर से खड़े होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो रही है।
10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे | Offline Registration for Chardham Yatra
वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी का कहना है कि स्थिति की जानकारी लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है। वहां से जैसा आदेश आएगा वे पालन करेंगे। बता कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई यानी परसों से शुरू होने जा रही है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन सेवा पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। आज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही उसके लिए भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।
ये भी पढ़िए : भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान..