उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव में केवल 56 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग..
Only 56 percent voters exercised their franchise : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर केवल 56% प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। 75 प्रतिशत का लक्ष्य काफी दूर रह गया। प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड का मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर नहीं निकला। जिससे राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं।
ये भी पढिए : Lok Sabha Election : पोलिंग बूथ पर मतदाता ने पटकी ईवीएम मशीन, पुलिस ने लिया हिरासत में.
2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था | Only 56 percent voters exercised their franchise
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। 2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार पांचों सीटों पर मतदान 60 प्रतिशत का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया।
शुक्रवार सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो राजनीतिक दल, उम्मीदवार और चुनाव आयोग की टीम मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की जुटती भीड़ को देख उत्साहित थे, लेकिन यह उत्साह 11 बजे के बाद काफूर हो गया। तीन और पांच बजे मतदान के जो आंकड़े आए, उसने उम्मीदवारों की भी बेचैनी बढ़ा दी है।
अब की बार ऐसे रहा मतदान का प्रतिशत और समय | Only 56 percent voters exercised their franchise
मतदान- 9.00 बजे तक
कुल औसत-10.54
नैनीताल-10.23
हरिद्वार-12.49
अल्मोड़ा-10.13
टिहरी-10.23
गढ़वाल- 9.46
2019 का औसत 10.9
मतदान-11:00 बजे तक
कुल औसत-24.83
नैनीताल-26.46
हरिद्वार-26.47
अल्मोड़ा-22.21
टिहरी-23.23
गढ़वाल-23.43
2019 का औसत 23.59
मतदान 1:00 बजे तक
राज्य का कुल औसत 37.33
नैनीताल-40.56
हरिद्वार-39.41
अल्मोड़ा-32.60
टिहरी-35.29
गढ़वाल-36.60
साल 2019 का औसत 36
मतदान-3:00 बजे तक
राज्य का कुल औसत-45.62
नैनीताल-49.94
हरिद्वार-49.62
अल्मोड़ा-38.43
टिहरी-44.95
गढ़वाल-42.12
साल 2019 का औसत-48.42
मतदान 5:00 बजे तक
राज्य का कुल औसत 53.56
नैनीताल-59.36
हरिद्वार-59.01
अल्मोड़ा-44.53
गढ़वाल – 48.79
टिहरी-51.01
2019 का औसत 58.01
2019 में पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
कुल औसत-58.01
नैनीताल-65.96
हरिद्वार-67.66
अल्मोड़ा-49.98
टिहरी-57.78
गढ़वाल-54.24
ये भी पढिए : Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..